November 5, 2024

स्कूल बंद : स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी

0

शिमला / 4 अगस्त / न्यू सुपर भारत /

हाल ही में श्रीखंड महादेव पर बादल फटने के कारण आई बाढ़ ने कई क्षेत्रों में गंभीर प्रभाव डाला है। बाढ़ का पानी समेज, बागीपुल और जाओं स्कूलों में भर गया है, जिससे इन स्कूलों की इमारतें और शिक्षण गतिविधियाँ प्रभावित हुई हैं। समेज स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और प्राथमिक स्कूल, बागीपुल तथा जाओं स्कूल में मलबा और पत्थर भर गए हैं।

स्कूलों को सात अगस्त तक बंद रखने का फरमान

उपमंडल प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इन स्कूलों को सात अगस्त तक बंद रखने का निर्णय लिया है। एसडीएम निरमंड ने शनिवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की। समेज स्कूल की इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, और इसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक खोलना संभव नहीं है।

खोजी कुत्तों के साथ सर्च ऑपरेशन जारी,45 लोगों का कोई सुराग नहीं

बागीपुल और जाओं स्कूल में मलबा भरा, लेकिन भवन सुरक्षित

बागीपुल और जाओं स्कूलों में बाढ़ का मलबा भरा है, लेकिन भवन को नुकसान नहीं हुआ है। इन स्कूलों की मरम्मत और सफाई के बाद स्थिति सामान्य होने पर इनकी शिक्षा गतिविधियों को फिर से शुरू किया जाएगा।

घाटू प्राथमिक स्कूल के लिए पुल बहा, बच्चों की पहुंच मुश्किल

प्राथमिक स्कूल घाटू के लिए बना पुल बहने के कारण यहाँ बच्चों का स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है। अगर जल्द ही पुल की मरम्मत और आवाजाही की व्यवस्था नहीं की जाती, तो प्रशासन इसे भी कुछ दिन के लिए बंद कर सकता है।

प्रशासन ने स्कूली बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। स्थिति सामान्य होने पर सैकड़ों विद्यार्थियों की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्णय लिया जाएगा।

♦️ पंडोह डैम के बंद दो गेट, मुख्य अभियन्ता BBMB ने कहा

♦️ अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई,डीसी ने खुद दी देर रात दबिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *