December 25, 2024

अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई,डीसी ने खुद दी देर रात दबिश

0

ऊना / 3 अगस्त / न्यू सुपर भारत

ऊना जिला में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति से आगे बढ़ा है। जिले को अवैध खनन मुक्त बनाने की इस मुहिम को और धारदार बनाते हुए उपायुक्त जतिन लाल ने खुद शुक्रवार को देर रात खानपुर, फतेहपुर और घालूवाल में दबिश दी। उन्होंने इस दौरान खानपुर में पकड़े अवैध खनन भंडारण के दो मामलों में एफआईआर के निर्देश दिए। डीसी ने इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की। इस मौके एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान, पुलिस के उप निरीक्षक मैहतपुर सौरभ ठाकुर व खनन निरीक्षक पंकज कुमार उनके साथ रहे।

बता दें, बीते कल उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने ऊना में अवैध खनन पर अंकुश के लिए आयोजित बैठक में अधिकारियों को इससे सख्ती से निपटने को कहा था। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्पष्ट निर्देश हैं कि अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए। उनके निर्देशों की अनुपालना में ऊना जिला प्रशासन अवैध खनन पर कड़े तेवर अपनाते हुए पूरी चौकसी के साथ निगरानी और रोकथाम में जुटा है।

उपायुक्त ने कहा कि ऊना जिले में अवैध खनन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खनन और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। डीसी ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के साथ-साथ अवैध भंडारण करने वाले मालिकों पर भी एफआइआर दर्ज की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इससे पहले फतेहपुर और उदयपुर में भी माइनिंग विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन भंडारण के मामलों में 4 एफआईआर दर्ज कराई हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ खनन और पर्यावरण अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अवैध खनन के लिए प्रयोग में लाई जा रही वाहन व मशीनरी को भी जब्त किया जाएगा। सभी एसडीएम और संबंधित विभागों को अवैध खनन पर कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *