December 4, 2024

डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग,दाएं कान में लगी गोली

0

14 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ. पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली में बोलते समय ट्रम्प पर हमला किया गया और गोली मार दी गई। ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और मंच पर नीचे झुक गए। इसी बीच भीड़ से चिल्लाने की आवाज आयी और लोग भागने लगे. सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने तुरंत ट्रंप को घेर लिया. रैली के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें डोनाल्ड ट्रंप को मंच से रैली को संबोधित करते देखा जा सकता है, तभी गोलियों की आवाज सुनाई देती है।

Click Here Tp watch The Full Video : https://fb.watch/tjp8qqmphp

सीक्रेट सर्विस एजेंटों चिल्लाये “मूव मूव ।” गोलियां चलने के बाद ट्रंप पोडियम के नीचे झुक गए और फिर सुरक्षा गार्डों ने उन्हें घेर लिया. जिसके बाद हाई सिक्योरिटी में गार्ड उन्हें वहां से ले जाने लगे तो ट्रंप ने हवा में मुट्ठियां लहराते हुए कुछ कहने की कोशिश की. बताया जा रहा है की ट्रम्प अब सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.

♦️ सरकार का मुफ्त बिजली बंद करने का फैसला
https://www.newsuperbharat.com/governments-decision-to-stop-125-units-of-free-electricity/


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *