ग्रीष्मकालीन अवकाश का पुराना शेड्यूल 22 जून से 29 जुलाई तक ही रहने दिया जाए : किशोरी लाल
ऊना / 14 जून / राजन चब्बा
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला ऊना के प्रधान डॉ किशोरी लाल शर्मा, महासचिव राजन शर्मा, वित्त सचिव अशोक कुमार, राज्य पैटर्न मनोहर लाल शर्मा, जिला पैटर्न सोम लाल धीमान, राकेश अरोड़ा, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, मनीष पटियाल, विक्रम सैनी, रंजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, रविंद्र ,अजय धीमान, प्रवीण, धीरज, सुशील, संदीप सैनी, राणा रवि एवं अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान में सरकार, प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से यह मांग की है कि जिला ऊना में ग्रीष्मकालीन अवकाश का शेड्यूल 22 जून से 29 जुलाई तक ही पुराने वाला रहने दिया जाए।
समाचार पत्रों में छप रहे समाचारों एवं अन्य शिक्षक संघठनों के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा मंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में ग्रीष्मकालीन स्कूलों में मानसून ब्रेक को 15 जुलाई से करने की मांग की जा रही है। हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों अलग-अलग होने के कारण जिला ऊना में मानसून का तुलनात्मक रूप से कम प्रभाव देखने को मिलता है, लेकिन आजकल जिला ऊना में 43 से 48 डिग्री के बीच तापमान चल रहा है, यहां तक की जिलाधीश महोदय जिला ऊना को प्राइमरी और प्री प्राइमरी स्कूलों में 20 मई से 4 जून तक छुट्टियां भी करनी पड़ी, इस भीषण गर्मी में बहुत सारे बच्चे बीमार हो रहे हैं और उनका घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। अतः हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला ऊना इकाई, प्रशासन सरकार एवं शिक्षा विभाग से यह मांग करती है कि जिला ऊना में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां का शेड्यूल 22 जून से 29 जुलाई के बीच में ही रहने दिया जाए।