प्रदेश में मौसम बदलेगा मिजाज,येलो अलर्ट जारी
शिमला / 7 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में तीन दिनों तक हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. आंधी-तूफान येलो अलर्ट भी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 10 से 13 जून तक प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम ठीक रहने का अनुमान है। धूप खिलने के कारण तापमान और बढ़ने की संभावना है।15 जून के बाद प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है. आज शिमला सहित कई स्थानों पर हल्के बादलों के साथ मौसम ठीक रहेगा।
हिमाचल प्रदेश में 8 जून को मैदानी क्षेत्रों को छोड़कर अन्य में एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। 9 जून से 13 जून तक मौसम साफ रहेगा। प्रदेश में 9 जून तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।