खाई में गिरी गाड़ी, 3 की मौत, 10 घायल
चंबा / 6 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की शिव नगरी भरमौर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक सूमो कार हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। कार में 13 लोग सवार थे. घायलों का इलाज चल रहा है. चंबा के एसपी अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा चंबा जिले के भरमौर के राख-विन्दला मार्ग पर पर डूंडेइ के पास हुआ. शुक्रवार सुबह जैसे ही कार वहां से गुजरी तो सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर हंगामा मच गया. घटना के दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई. 10 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चार घायलों की हालत गंभीर है।
चंबा के एसपी अभिषेक यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई है. चार लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें रेफर कर दिया गया है. एक व्यक्ति की अस्पताल में और दो की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद एसपी चंबा अभिषेक यादव और एसडीएम अरुण सिंह ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया. फिलहाल, सरकार ने मृतकों के परिवारों को तत्काल 15,000 रुपये और घायलों को 5,000 रुपये की राहत राशि वितरित की है.