November 6, 2024

प्रदेश में बारिश की संभावना, इन जिलों में हुई हल्की बारिश………..

0

शिमला / 31 मई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे अगले चार-पांच दिन तक अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है। कल, 1 जून को मतदान के दिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इसलिए प्रदेश के लोगों को वोट डालने के लिए चिलचिलाती धूप का सामना नहीं करना पड़ेगा. प्रदेश में बीते 16 दिनों के दौरान 14 दिन हीटवेव महसूस की गई।

इससे लोग बेहाल है। कई जिलों में 31 मई तक स्कूल बंद करने पड़े है। हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश शिमला, मंडी, कुल्लू व चंबा के कुछेक स्थानों पर बारिश व बूंदाबांदी के बाद तापमान में हल्की गिरावट जरूर आई है। मगर मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है।

आज छह जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों के निचले इलाकों में लू की चेतावनी जारी की गई है। यानी आज भी निचले इलाकों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आज शिमला, कुल्लू, चंबा और मंडी जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 मई तक मौसम खराब रहेगा, जबकि तीन मई से अगले तीन दिन तक केवल अधिक ऊंचे क्षेत्रों में ही हल्की बारिश हो सकती है। मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम साफ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *