राजेंद्र राणा VS कैप्टन रणजीत राणा : राजनीतिक पारा गर्म,सीधा मुकाबला
हमीरपुर / 30 मई / न्यू सुपर भारत ///
विधानसभा उपचुनाव में राज्य की चर्चित सीट सुजानपुर की सियासी लड़ाई आर – पार की लड़ाई में बदल गई है. दोनों दलों के स्टार प्रचारक अभी प्रचार के लिए यहां नहीं पहुंचे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री सुक्खू और भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र राणा के बीच जुबानी जंग के बीच राजनीतिक पारा गर्म है। सुक्खू के प्रचार और राजेंद्र राणा के जमीनी स्तर के चुनाव प्रबंधन ने अभियान को दिलचस्प बना दिया।
उपचुनाव की घोषणा होने के बाद ही भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा मौके पर डटे रहे, जबकि भाजपा मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उनके साथ-साथ चल रहे थे। कांग्रेस ने भले ही देर से उम्मीदवार तय किया हो, लेकिन वह खुद सीएम सुक्खू अप्रत्यक्ष रूप से बड़सर के साथ सुजानपुर से भी चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस पार्टी यहां सीएम सुक्खू के नेतृत्व में चुनाव प्रचार कर रही है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा बीजेपी कैडर और उसके समर्थकों के भरोसे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा हमीरपुर और सुजानपुर का स्वाभिमान बचाने के नारे पर प्रचार में जुटे हैं।