November 25, 2024

हिमाचल के इस जिला में भूकंप के झटके

0

किन्नौर / 16 मई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में इस जिला में भूकंप के झटके महसूस किये गए. जनजातीय जिले किन्नौर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 थी. इसकी भूमिगत गहराई 19 किलोमीटर थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, आज सुबह 10:46 बजे दो बार हल्के झटके महसूस किए गए। तीव्रता कम होने के कारण अधिकतर लोगों को इसका अहसास नहीं हो सका। किन्नौर जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। किन्नौर जिला जोन 5 में आता है. इसी वजह से यहां बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है। जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *