प्रदेश में गर्मी से छूटे पसीने, धूप खिलने से पारा चढ़ा………..
शिमला / 15 मई / न्यू सुपर भारत ///
17 मई से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। हालांकि इसका ज्यादा असर नहीं होगा. मंगलवार को प्रदेश में तेज धूप के तेवरों के बीच करीब एक से छह डिग्री का अंतर है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 17 से 19 मई तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है. राज्य में सबसे अधिक तापमान नेरी में 40.4 डिग्री दर्ज किया गया।