वशिष्ट पब्लिक स्कूल के 26 बच्चों ने 90% से अधिक अंक किये प्राप्त
राशि चब्बा ने 97% अंक लेकर जिला ऊना में हासिल किया प्रथम स्थान
ऊना, 13 मई ( राजन चब्बा )
CBSE की ओर से घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के 26 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। CBSE की ओर से घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में वशिष्ट पब्लिक स्कूल की छात्रा राशि चब्बा ने 97% अंक लेकर जिला ऊना में प्रथम स्थान हासिल किया है। वृंदा ने 93% अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया। श्रुति सुधा पांडा व आंचल शर्मा ने 92.2% अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा आयुषी रायजादा ने 92% प्रांजल कौशल ने 92% अनुष्का ने 91% विनायक राणा ने 90.4% आशीष ने 90% अनामिका पुरी 90% रितिका 90% अक्षित सिंह ने 90% अंक प्राप्त किए हैं। वशिष्ट पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 12 बच्चों ने 90% से अधिक और और 29 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में वशिष्ट पब्लिक स्कूल के ऋत्विक सैनी ने 96% अंक लेकर जिला ऊना में प्रथम स्थान हासिल किया । अश्लेष साहनी ने 94 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया। आदित्य लाल तथा ईशान शर्मा ने 92 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा कनिष्का विज ने 91% ,अमिति शर्मा ने 91% ,आकांक्षा रायजादा ने 90% तथा हरमन जोत कौर ने 90% अंक हासिल किए ।
कॉमर्स संकाय में शिवांश ने 96% अंक लेकर जिला ऊना में प्रथम स्थान हासिल किया ।तनुष भोगल ने 94% अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया। शगुन ठाकुर ने 93.6% अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। अंबिका रसिन ने 93%, समर्थ ने 90%, जैसमीन कुमार ने 90% अंक हासिल किए। आर्यन कानूनगो और तनुष भोगल ने शारीरिक शिक्षा विषय में शत- प्रतिशत अंक हासिल किए।शिवांश ने बिजनेस स्टडीज में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
वशिष्ट पब्लिक स्कूल के12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 14 बच्चों ने 90% से अधिक और 36 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए ।
ऐसे परिणाम की घोषणा सुनकर सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अभिभावकों ने इसका श्रेय स्कूल प्रबंधन व स्टाफ को दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में शिक्षा के स्तर को ऊंँचा उठाने का प्रयास होता रहेगा ।स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने कहा कि यह वशिष्ट पब्लिक स्कूल की मजबूत टीम की मेहनत का नतीजा है। स्कूल के चेयरमैन सतपाल वशिष्ट जी ने अभिभावकों, स्कूल स्टाफ तथा बच्चों को इस शानदार सफलता पर बधाई दी ।