विनोद सुल्तानपुरी ने शिमला से भरा नामांकन
शिमला / 13 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन प्रक्रिया में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एवं अर्की विधायक संजय अवस्थी, कैबिनेट मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान, अनिरुद्ध सिंह और ठियोग विधायक कुलदीप राठौड़ समेत कई नेता मौजूद रहे।
नामांकन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. अब जनता की अदालत में जाने का समय आ गया है. इन चुनावों का उद्देश्य लोकतंत्र का भविष्य और देश की राजनीति की दिशा तय करना है। उन्होंने बीजेपी की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि जिस बीजेपी ने लोगों की भावनाओं के साथ सौदा किया है, उसी बीजेपी के कृत्यों के कारण उन्हें छह विधानसभा सीटों के लिए फिर से जनता की अदालत में जाना पड़ेगा और फिर मुंह की खानी पड़ेगी. . जो विधायक जनता के समर्थन का सम्मान नहीं कर सके उन्होंने जनता का सम्मान नोटों में बेच दिया।
सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य की जनता ने बीजेपी को चुनावी मैदान से बाहर कर दिया है. वही बीजेपी ने नोटों के दम पर सरकार गिराने की कोशिश की, लेकिन वो इस साजिश में नाकाम रही.
कसौली के कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को राजनीति अपने पिता से विरासत में मिली। उनके पिता के.डी. सुल्तानपुरी शिमला से छह बार सांसद रहे। विनोद सुल्तानपुरी का जन्म 1982 में हुआ था। उन्होंने द लॉरेंस स्कूल सनावर से पढ़ाई की है। इसके बाद सुल्तानपुरी ने कानून की पढ़ाई की। वर्तमान में वह एक वकील भी हैं।