विधानसभा स्पीकर के सामने पेश नहीं हुए निर्दलीय
शिमला / 12 मई / न्यू सुपर भारत ///
स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के बुलाने के बाद भी हिमाचल प्रदेश के तीनों निर्दलीय विधायक स्पीकर के समाने पेश नहीं हुए. कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मामला अब अंतिम सुनवाई और आदेश के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसकी तारीख मई के अंत या जून की शुरुआत में तय की जाएगी. स्पीकर ने बताया कि तीन निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को इस्तीफा दे दिया। 23 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। इससे पहले 22 मार्च को विधायकों ने उनसे मुलाकात की थी, इससे पहले उन्होंने दोपहर 2 बजे सचिव से मुलाकात की थी। भले ही वे स्वेच्छा से इस्तीफा दें, परन्तु जांच उनका विशेषाधिकार है।
छह विधायकों और तीन निर्दलीयों ने राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट दिया। उसके व्यवहार से पता चलता है कि वह किसी तरह के प्रलोभन और दबाव में थे। उन्होंने कहा कि इस विषय में जांच करना जरुरी है.निर्दलीयों ने ये भी स्वीकार किया कि उनका इस्तीफा स्वीकार होने से पहले वह भाजपा में शामिल हो गए थे। संविधान इसकी इजाजत नहीं देता. जब निर्दलीय जीतते हैं तो निर्दलीय रहना भी पड़ता है.