प्रदेश में इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी
शिमला / 12 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कल भारी बारिश दर्ज की गई. कल दोपहर करीब 2:30 बजे शहर में कुछ देर के लिए भारी बारिश हुई. बारिश से मौसम ठंडा हो गया। रिज पर पर्यटकों ने सुहावने मौसम का आनंद लिया। कई इलाकों में मौसम गंभीर बना हुआ है. शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। 12 से 13 मई तक कई जगहों पर भारी बारिश और तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 14 से 17 मई तक पूरे राज्य में मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने आज बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमेर जिलों के लिए बारिश, तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। पहाड़ों की चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है। किन्नाैर,लाहाैल-स्पीति व हमीरपुर व ऊना जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने रविवार को सभी 12 जिलों और सोमवार को पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।