November 22, 2024

कंप्यूटर शिक्षा को दी जाएगी प्राथमिकता -रितिका जिंदल 

0

चंबा / 09 मई / न्यू सुपर भारत ///

आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल की अध्यक्षता में  शिक्षा खंड पांगी के अंतर्गत उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में घाटी के विद्यालयों की उपलब्धियों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

 इस दौरान आवासीय आयुक्त पांगी ने विद्यालयों में विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान (प्रैक्टिकल नॉलेज ) में निपुण बनाने पर बल दिया उन्होंने विद्यालयों की प्रयोगशालाओं में उपकरणों में बढ़ोतरी करने निर्देश भी दिए। आवासीय आयुक्त ने अध्यापकों को विद्यालयों में विद्यार्थियों के सर्वांगीन विकास हेतु शिक्षा के साथ साथ अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियाँ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों का कौशल विकास करने हेतु कंप्यूटर की शिक्षा हेतु विशेष ध्यान देने पर बल दिया।

उन्होंने कहा की घाटी के अधिकतर विद्यालयों में कंप्यूटर  प्रयोगशालाएं स्थापित की गई है व जो विद्यालय कम्प्यूटर प्रयोगशालाओं से वंचित हैं वहाँ जल्द ही कम्प्यूटर लगवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को अपना कैरियरर चुनने के लिए समय समय पर उनकी कॉउंसलिंग की जाए व उन्हें अन्य गतिविधियों जैसे खेल, संगीत, कला आदि से जोड़ने के लिए प्रेरित किया  जाए।

  बैठक में घाटी के समस्त उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए स्कूल की वर्दी का निर्धारण भी किया गया व घाटी के सभी उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में एक समान स्कूल की वर्दी लगवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपमंडलाधिकारी पांगी रमन घरसंगी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *