टौणी देवी में बेशक दो-दो पब्लिक टॉयलेट, फिर भी यात्री खुले में जाने को मजबूर
हमीरपुर / 04 मई / रजनीश शर्मा ///
हमीरपुर जिला के प्रमुख व्यवसायिक कस्बे टौणी देवी में बेशक 2-2 सार्वजनिक शौचालय हैं, बाबजूद इसके स्थानीय दुकानदारों सहित यात्रियों को खुले में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यहां पर खासकर महिलाएं सबसे ज्यादा दिक्कत महसूस करती हैं।
टौणी देवी में आए दिन लोगों का काफी आना जाना रहता है। टौणी देवी के ऊहल चौक में बस स्टॉप भी है व इस स्थान से स्थानीय व आसपास के लोग बसें लेते हैं। यहां पर ड्राइवर अकसर चाय पीने के लिए रुकते है, ऐसे में यात्रियों को खासकर महिलाओं को बाहर जाकर खुले में जाने को मजबूर होना पड़ता है। जहां उन्हें परेशानी के साथ साथ शर्मसार भी होना पड़ता हैं।
बता दें कि टौणी देवी में दो सार्वजनिक शौचालय हैं। एक पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास है, जिसका संचालन व्यापार मंडल टौणी देवी करता है। वहीं, दूसरा ऊहल चौक टौणी देवी पर पुराने पंचायत घर के साथ है। वहीं, लोगों की जानकारी के लिए कोई बोर्ड नहीं लगा है, जिससे लोगों को पता चल सके कि यहां सार्वजनिक शौचालय भी है।
वहीं, इस बारे पंचायत प्रधान बारी रविंद्र ठाकुर ने बताया कि ऊहल चौक पर पुराने पंचायत घर के साथ सार्वजनिक शौचालय है, लोग इसे प्रयोग करते हैं। यात्रियों की सुविधा और जानकारी के लिए ऊहल चौक पर बोर्ड लगवा दिया जाएगा।
उधर, व्यापार मंडल के महासचिव अमरदीप राणा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास बने सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग तो होता है लेकिन वहां पर काफी गंदगी है। उन्होंने बताया कि पहले बाजार वाले खुद ही शौचालय को साफ करते थे, लेकिन यहां पर रह रहे किराएदारों ने इसे काफी गंदा कर दिया है।