आखिर क्यों धंसी 100 फीट जमीन अचानक जमीन धंसने से बड़ा गड्ढा
बीकानेर / 24 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
कुछ दिन पहले राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर तहसील क्षेत्र के सहजरासर गांव में 1.5 बीघा जमीन 100 फीट नीचे धंस गई है. भूमि के धंसने के बाद, परिदृश्य किसी विदेश की कोई जियोलॉजिकल साइट जैसा दिख रहा है। ऐसे में लोग यहां सेल्फी और रील बनाने के लिए आ रहे हैं। पुलिस यहां धारा 144 लागू कर दी है. जमीन धंसने के बाद बीकानेर जिला प्रशासन और भूगर्भ विशेषज्ञ अभी भी जांच कर रहे हैं.
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि किसी जमाने में इसके नीचे तालाब या कुआं था. इसलिए जमीन धंस गई होगी. जहां जमीन धंसी है वहां पास में ही सड़क है. वह सड़क अब गड्ढे में तब्दील हो गयी है. आजकल युवा वहां रील बनाने के लिए आ रहे हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जमीन धंसने से बने गड्ढे के कारण इसे देखने के लिए कई लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है । इसके बाद प्रशासन ने अपनी आंखें खोलीं और वहां धारा 144 लागू कर और पुलिस ड्यूटी लगाकर यह सुनिश्चित किया कि कोई बड़ी अप्रिय घटना न हो. ताकि बड़े हादसों से बचा जा सके. यह गड्ढा कौतूहल का विषय बना हुआ है।