November 6, 2024

लोकतन्त्र को और सुदृढ बनाने के लिए सभी अपने मताधिकार का करें प्रयोग – अभिषेक वर्मा

0

शिमला / 09 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में आज पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) रामपुर के सभागार में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता, हस्तााक्षर अभियान व वोटर सेल्फी पॉईट के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। आगामी लोक सभा चुनावों में रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मत प्रतिशत में बढ़ौतरी के लक्ष्य के साथ स्वीप के तहत लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि लोकतन्त्र को और सुदृढ बनाने के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग एक जिम्मेदार नागरिक की तरह करना चाहिए और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने मतदाताओ से अपील करते हुए कहा कि सजग मतदाता बनते हुए 01 जून 2024 को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। 

सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रामपुर निशान्त तोमर ने कहा कि सभी लोग अपने आस पास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य करें ताकि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत को विशेष रूप से उन क्षेत्रों में बढ़ाना जरुरी है जहां पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत रहा था। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा उन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में बुशहर बी.एड कॉलेज व सर्वपल्ली बी.एड कॉलेज नोगली, राजकीय महाविद्यालय रामपुर, पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) रामपुर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंचोली के विद्यार्थियों द्वारा नारा लेखन, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक किया गया। विद्यार्थियों ने संबोधन के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखने के लिए निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग, भाषा व अन्य किसी भी प्रलोभन से हटकर और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

यह रहे प्रतियोगिताओं के विजेता
चित्रकला प्रतियोगिता में सर्वपल्ली बी.एड कॉलेज नोगली के नीरज कपूर प्रथम, सुमन ठाकुर द्वितीय व बुशहर बी.एड कॉलेज नोगली के योगेंद्र कपूर तृतीय रहे जबकि नारा लेखन प्रतियोगिता में बुशहर बी.एड कॉलेज रामपुर की स्वेता प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंचोली की इशिता द्वितीय व राजकीय महाविद्यालय रामपुर के अंकित तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार, भाषण प्रतियोगिता में बुशहर बी.एड कॉलेज नोगली के जतिन, आशिमा, रा0व0मा0 पाठशाला रंचोली की संध्या, रा0व0मा0 पाठशाला रामपुर के शुक्ला व सर्वपल्ली बी.एड कॉलेज नोगली ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि द्वारा नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  
इस अवसर पर प्रधानाचार्य पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) रामपुर आर0 सी0 गुप्ता व नोडल अधिकारी स्वीप डॉ विपिन शर्मा सहित अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *