December 23, 2024

मतदाता जागरूकता के लिए सदर मंडी विधानसभा का व्हाट्सएप चैनल शुरू- ओम कांत ठाकुर

0

मंडी / 04 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मंडी सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि नए मतदाताओं का पंजीकरण  और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सदर विधानसभा मंडी का व्हाट्सएप चैनल शुरू किया गया है। यह जानकारी उन्होंने शत प्रतिशत मतदाता पंजीकरण व मतदान के लिए चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में बी डी ओ मंडी, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम  मंडी, इलेक्शन कानूनगो सदर मंडी, नोडल ऑफिसर स्वीप और  बी.एल.ओ  33 मंडी और  पंचायत सचिवों ने भाग लिया।

एसडीएम मंडी ने बूथ लेवल अधिकारियों व पंचायत सचिवों  को निर्धारित समय तक मतदाता नामांकन के कार्याे को पुरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल, 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं के मतदाता सूची में नाम जोड़े जा रहे हैं।उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये कि वे अपने बूथ के दिव्यांग व 85 से अधिक आयु वाले  मतदाताओं की सूची तैयार रखें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा इन्हें घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाएगी।

समीक्षा  बैठक में स्वीप के नोडल अधिकारी सुभाष चंद ने  वर्तमान मे चल रही विभिन्न गतिविधियों  के बारे मे बैठक मे आये हुए सभी पदाधिकारियो  को अवगत करवाया व आगे की गतिविधियों  के बारे में आये  हुये बी एल ओ और पंचायत सचिवों से भी सुझाव  मांगे ताकि मतदाता जागरूकता की गतिविधियों  से अधिक से अधिक लोगो को जोड़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *