April 19, 2025

सभी नोडल अधिकारी अपने कार्य से सम्बंधित अंतिम कार्य योजना को 05 दिन के भीतर करें पूर्ण – अनुपम कश्यप

0

शिमला / 02 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर विभिन्न गतिविधियों के लिए नियुक्त किये सभी नोडल अधिकारियों को अपने कार्य से सम्बंधित अंतिम कार्य योजना को जमीनी स्तर पर अगले 05 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिला निर्वाचन अधिकारी आज यहाँ सभी नोडल अधिकारियों से लोकसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह नेगी, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा सहित विभिन्न गतिविधियों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में आदर्श आचार संहिता के कार्यान्वन के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने बताया कि चुनाव घोषणा से लेकर अभी तक आदर्श आचार संहिता से संबंधित 14 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें से 11 का निपटारा कर दिया गया है और 03 पर कार्रवाई जारी है। इसी प्रकार, टोल फ्री नंबर 1950 पर 17 फ़ोन कॉल प्राप्त हुए हैं जोकि मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया से सम्बंधित रहे। इसके अतिरिक्त, स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर नारा लेखन और वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला भाषा अधिकारी के माध्यम से करवाया गया है। इसी प्रकार, नारकंडा से सराहन तक रैली का आयोजन 12 से 14 अप्रैल 2024 तक करवाया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
बैठक में बताया गया कि सभी फ्लाइंग सर्विलांस टीम और स्टेटिक फ्लाइंग टीम पूरी तरह से क्रियाशील हो चुकी हैं और अभी तक जब्ती का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी फ्लाइंग सर्विलांस टीम और स्टेटिक फ्लाइंग टीम को बेहतर रणनीति तैयार कर गहनता से हर मामले की जांच करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे मैन पावर की डाटा एंट्री के कार्य को भी गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा को इस मामले की चर्चा सभी उपमंडल दंडाधिकारियों से करने के निर्देश दिए।

अनुपम कश्यप ने कहा कि ईवीएम/वीवीपैट के स्ट्रांग रूम निर्धारित मानदंडों के अनुसार होने चाहिए और चेकिंग के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति जरूर सुनिश्चित करें।कानून व्यवस्था बारे चर्चा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह नेगी ने बताया गया कि चुनाव के घोषणा के बाद जिला में लगभग एक किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ एनडीपीएस अधिनियम के तहत और लगभग एक हजार लीटर शराब आबकारी अधिनियम के तहत जब्त की गई है। इसके अतिरिक्त, लगभग 16 हजार लाइसेंसी हथियार अभी तक लोगों ने जमा करवा दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।अनुपम कश्यप ने कहा कि सभी अधिकारी समय रहते तैयारियां पूर्ण कर लें ताकि किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश न रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह किया ताकि लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाए जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *