मौसम : इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी के बीच भारी बारिश-बर्फबारी
शिमला / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत
ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई। राज्य के अन्य हिस्सों में कल रात से बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी के अलावा, आंधी और बिजली भी कड़क रही है। कुल्लू के अटल टनल रोहतांग, रामपुर के श्राई कोटी समेत लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के दुर्गम क्षेत्र भरमौर में भी ताजा बर्फबारी हुई।
गर्मियों में 30 मार्च को भी लोग बर्फबारी देखकर हैरान हो रहे हैं. केलांग, , श्राई कोटी, रोहतांग टनल में 3 से 5 सेमी ताजा बर्फबारी हुई। आज भी मौसम विभाग (IMD) ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतर जिलों किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है,