बगावत के बाद वीरवार को घर पहुंचेंगे मोदी, शाह, नड्डा, अनुराग और बिंदल की नजरों के प्यारे
हमीरपुर / 27 मार्च / रजनीश शर्मा
वीरवार को हमीरपुर जिला के तीन बड़े नेता भाजपा का दामन थाम करीब एक माह बाद घर लौट रहे हैं। मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा , अनुराग ठाकुर और राजीव बिंदल के प्यारे बने राजेंद्र राणा , इंद्र दत्त लखनपाल और आशीष शर्मा भगवा रंग और जय श्री राम के नारों के बीच अपने गृह क्षेत्र में पहुंचेंगे। जगह जगह कार्यकर्ता और भाजपा मंडल तीनों नेताओं के स्वागत के लिए कमर कस चुके हैं।
इनमें से राजेंद्र राणा और लखनपाल को भाजपा प्रत्याशी के रूप में टिकट आवंटन भी हो चुका है जबकि आशीष शर्मा की भाजपा में एंट्री होने के बावजूद अभी विधानसभा सदस्यता बरकरार है। 28 मार्च को वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की सीमा में पहुंचेंगे। भाजपा आलाकमान से दिशा निर्देशों के बाद अब उनके यहां पहुंचने पर कौन कौन उपस्थित रहेगा और कौन किनारा करेगा इसको लेकर पार्टी की नजरें लग गई है। हिमाचल की राजनीति में जिस तरह बीते महीने से उथल-पुथल का दौर चल रहा है, उसके बाद अब दोनों ही पार्टियां बयानबाजी से लेकर कदम भी फूंक फूंक कर रख रही हैं। उधर सुजानपुर और बड़सर भाजपा में बगावत के सुर भी गूंजने शुरू हो गए हैं। आशीष, लखनपाल और राजेंद्र राणा की एंट्री राष्ट्रीय पार्टी हाई कमान के दिशा निर्देशों के बाद होने के कारण भाजपा के सभी प्रकोष्ठ, मंडल और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों को स्वागत के लिए पहुंचने के कड़े निर्देश हाई कमान द्वारा जारी हो चुके हैं।