पूबोवाल आईटीआई में दिया गया साक्षरता कार्यक्रम के तहत जागरूकता संदेश
ऊना / 23 मार्च / न्यू सुपर भारत
जिले में नामांकन के दृष्टिगत फोटोग्राफर के माध्यम से युवा लाइब्रेरी को प्रेरित कर जागरूकता संदेश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को आईटीआई पूबोवाल में आयोजित कार्यक्रम में वोट के महत्व के बारे में बताया गया।
इस दौरान बताया गया कि 1 अप्रैल 2024 को 18 साल की उम्र या उससे अधिक का हो रहे युवाओं ने अगर अभी अपना वोट नहीं खाया है तो वह वोट जरूर बनवा लें। 4 मई तक कलाकारों की सूची में पंजीकरण पुस्तिका उपलब्ध है।
जिला इलेक्ट्रॉनिक्स अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी जतिन लाल ने बताया कि जिलों में अलग-अलग जिलों में अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग माध्यम से आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसके अलावा जागरूकता संदेश के लिए सभी उपमंडलों में हस्ताक्षर अभियान के तहत भी जागरूकता संदेश दिया जा रहा है।