January 10, 2025

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की अनुपालना सुनिश्चित  बनाएं प्रिंटर्स-मुकेश रेपसवाल

0

चंबा / 21 मार्च / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने कहा  कि लोकसभा निर्वाचन-2024  के तहत राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिए  प्रकाशित किए जाने वाले सभी पंपलेट, हैंड बिल,  पोस्टर ,फ्लेक्स इत्यादि प्रचार-सामग्री के मुद्रण  को लेकर ज़िला के सभी प्रिंटर्स(मुद्रकों) को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ए  के विभिन्न प्रावधानों की शत-प्रतिशत   अनुपालना  सुनिश्चित बनानी होगी। 

वे आज आदर्श आचार संहिता के प्रभावी  पालन को लेकर ज़िला के विभिन्न  मुद्रकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । उन्होंने बताया कि  प्रचार-सामग्री के मुद्रण के तीन दिनों की समय सीमा के भीतर मुद्रित सामग्री की चार प्रतियों सहित अनुबंध ए और बी पर सूचना ज़िला दंडाधिकारी  को प्रस्तुत करना  अनिवार्य रहेगी । 

साथ में उन्होंने यह भी बताया कि  मुद्रित  सामग्री में   मुद्रक   तथा प्रकाशक का नाम व पता, प्रतियों की संख्या  का उल्लेख भी अवश्य रहना चाहिए । नियमों के उल्लंघन की अवस्था में 6  माह तक  के  कारावास या 2 हजार   का जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है । बैठक में कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने किया। बैठक में तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा सहित जिला से संबंधित विभिन्न प्रिंटर्स उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *