बागी विधायक आज थाम सकते हैं भाजपा का हाथ,नड्डा का बुलावा….
शिमला / 21 मार्च / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के छह बागी विधायक बीजेपी में शामिल होने को तैयार हैं. ये बीजेपी मुख्यालय से निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने स्पीकर के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (SC) में याचिका दायर की है. इसलिए याचिका वापस लेने की भी तैयारी है. अब इस बात पर नजर है कि क्या याचिका वापस लेने से पहले कांग्रेस के बागी बीजेपी में शामिल हो पाएंगे या नहीं.
कल भी पूरे दिन उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज रहीं. लेकिन पॉर्लियामेंटरी बोर्ड मीटिंग में व्यस्त होने के कारण बागी विधायक नड्डा से नहीं मिल पाए। इन्हें नड्डा ही जॉइन कराएंगे। ऐसा कहा जा रहा है की सभी को उपचुनाव में टिकट मिलने का भरोसा था। इसी आश्वासन के साथ बागी विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी में शामिल होने के बाद सभी बागी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में लौट आएंगे. फिलहाल 28 फरवरी से सभी बागी विधायक प्रदेश से बाहर हैं.