बारिश-बर्फबारी के आसार,येलो अलर्ट जारी,बिगड़ेगा मौसम,देखें
शिमला / 21 मार्च / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में आज (21 मार्च) से अगले चार दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (WD) अगले 96 घंटों तक सक्रिय रहेगा. पहाड़ी इलाकों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है।
मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों को छोड़कर सभी 10 जिलों में तूफान और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी है। आज कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. लेकिन ज्यादातर इलाकों में कल चेतावनी जारी कर दी गई. जाहिर है, जब मौसम बदलेगा तो तापमान फिर गिरेगा। इससे प्रभावित होकर पहाड़ों पर फिर से ठंड लौटेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है, जबकि अन्य स्थानों पर बारिश की संभावना है। राज्य में 24 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. इसके बाद मौसम ठीक रहेगा।