November 23, 2024

कुलदीप सिंह पठानिया ने मठोलू स्कूल के  अतिरिक्त भवन का किया  शिलान्यास

0

चंबा / 9 फरवरी / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज राजकीय उच्च पाठशाला मठोलू का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया । कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान  41 लाख रुपए की राशि से नवनिर्मित स्कूल भवन के चार अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास किया । 

विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए  राजकीय उच्च पाठशाला मठोलू को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत  करने की घोषणा की। साथ में उन्होंने  उच्च पाठशाला मठोलू में  सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने का  भरोसा देते हुए  कुड्डी माध्यमिक विद्यालय का दर्जा भी बढ़ाने का आश्वासन  दिया। 

कुलदीप सिंह पठानिया ने यह भी कहा कि  मुख्य मार्ग कुड्डी  से मठोलू  संपर्क सड़क पर 50 लाख रूपये  व्यय किए जा रहे हैं । इसी तरह नई सड़क योजना के अंतर्गत मठोलू- उन्हेरा एम्बुलेंस संपर्क सड़क के निर्माण को लेकर विभाग द्वारा  प्रारंभिक सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया गया है  तथा निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा ।  इसके साथ इसी क्षेत्र की तीन और सड़क परियोजनाओं के निर्माण को अनुमति प्रदान कर दी गई है । 

इससे पहले  कुलदीप सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर   समारोह का विधिवत शुभारंभ  किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने इस दौरान आकर्षक  सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां  बांधा। 

विधानसभा अध्यक्ष ने  सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्राथमिक   तथा  उच्च विद्यार्थियों  को 11 -11  हजार  की धनराशि देने की  घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये। कुलदीप सिंह पठानिया  का समारोह में  पधारने पर  स्कूल प्रबंधन समिति  एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।कार्यवाहक मुख्य अध्यापक विजय कुमार ने  वार्षिक  प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

इस अवसर पर एसडीएम  पारस अग्रवाल,  अधिशासी  अभियंता  विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण हर्षपुरी, थाना प्रभारी रमन चौधरी, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित   स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोगों  उपस्थित रहे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *