इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई गायन प्रतियोगिता
ऊना / 3 फरवरी / न्यू सुपर भारत
इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में गायन प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया जिसमे छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। गायन मस्तिष्क को एक साथ कई कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इससे याददाश्त विकसित करने में मदद मिलती है। गीत को याद करने से लेकर एक क्यू को याद करने से लेकर गाना शुरू करने तक, मस्तिष्क अधिक कार्यों को संभालने में सक्षम होना सीखता है जो उसे एक साथ करने के लिए आवश्यक होते हैं।
इस गायन प्रतियोगिता में हर्ष कुमार (होटल प्रबंधन विभाग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, राहुल ने (बीएससी गणित) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया,और कुमारी अनुसिया (एमएससी गणित) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार बहल ने प्रतियोगिता में शिरकत की और छात्रों का मनोबल बढाया एवम पुरूस्कार
से छात्रों को समानित ।
इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉक्टर जगदेव सिंह राणा ने कहा की गायन प्रतियोगता या अन्य किसी भी प्रतियोगिता का मकसद एक अच्छे टैलेंट को खोजना और उसकी पहंचान करनी होता है और उससे उभार कर एक हीरे के तरह तराशना होता है इसी के साथ उन्होंने विनर्स को आशीर्वाद दिया और उज्वल भविष्य की कमाना की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.सुमित कुमार, साक्षी कुमारी और निर्णायक डॉ शंकर कुमार झा और पूजा ठाकुर थे।