विधायक प्राथमिकता बैठकों की समयसारिणी में परिवर्तन
शिमला / 27 जनवरी / न्यू सुपर भारत
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में वार्षिक बजट 2024-25 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए प्रस्तावित जिला ऊना, हमीरपुर एवं जिला सिरमौर की पूर्व निर्धारित बैठकों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
जिलों की बैठकें 29 जनवरी, 2024 को पूर्वाहन 10ः30 बजे के स्थान पर प्रातः 10 बजे हिमाचल प्रदेश सचिवालय, शिमला में आयोजित की जाएंगी।शेष जिलों की समयसारिणी में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है ये बैठकें अपने पूर्व निर्धारित समय व तिथि पर आयोजित की जाएंगी।