November 6, 2024

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 17 जनवरी को दुलैहड़ से करेंगे सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की शुरूआत

0

ऊना / 12 जनवरी / न्यू सुपर भारत

लोगों की समस्याओं का घर-द्वार पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार के कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार की शुरूआत 17 जनवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ से होगी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त राघव शर्मा ने इस संबंध आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के महत्वूपर्ण कार्यक्रमों, नीतियों को आमजन तक पहुंचाने  और लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे।

राघव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे संबंधित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी पात्र लोगों तक पहुंचाए ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें संबंधित विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को मौके पर विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। राघव शर्मा ने बताया कि लोगों की समस्याओं के पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर लगाया जाएगा जोकि ऑनलाईन पॉर्टल पर भी अपलोड की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैगा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवाईयों का वितरण भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दुलैहड़ में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान विशेष ग्राम सभा भी आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने जिला स्तर के सभी कार्यालय प्रमुखों को कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।इस अवसर पर एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, एसी वरिंदर शर्मा, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *