November 15, 2024

भाषा एवं संस्कृति विभाग ने लोक परंपराओं को सहेजने के लिए करवाई प्रतियोगिता

0

मंडी / 10 जनवरी / न्यू सुपर भारत

समृद्ध लोक परम्पराओं और सांस्कृतिक विधाओं के प्रोत्साहन, संरक्षण और संवर्धन करने के लिए आयोजित जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में मंडी ज़िला की सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिली। प्रतियोगिता का आयोजन भाषा एवम संस्कृति विभाग मंडी द्वारा बुधवार को संस्कृति सदन मंडी  में  किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मांडव्य कला मंच रहा। दूसरे स्थान पर देव बडेयोगी कला मंच वगसाड करसोग और तीसरे स्थान पर सुनिधि ग्रुप वग्गी रहा।

लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला भर से आए लोक कलाकारों ने जिला की लोक परंपराओं से ओत प्रोत प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ देव व्रत नृत्य, लुड्डी, नागरीय नृत्य, सराजी नाटी से लेकर गिद्दा प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा की मंडी जिला की संस्कृति बहुत समृद्ध है। हमंे  विलुप्त होती इस गौरवशाली संस्कृति का सरंक्षण करना है।

प्रतियोगिता में जिला के 13 सांस्कृतिक दलों नोवल कॉलेज पंडोह, आईटीआई मंडी, मांडव्य कला मंच मंडी, शांगल म्यूजिकल ग्रुप गुलाड गोहर, श्री घटोत्कछ आशु देवता कमेटी डावणू, भीमसेन युवक मंडल डावणू थाची, देव बड़ेयोगी बगशाड करसोग, बाबा कमलाहिया लोक कला मंच धर्मपुर, अमर युवक मंडल सराज, मंडी सराज लोक नृत्य दल बालीचौकी, कामक्षा लोक नृत्य दल करसोग, सुनिधि ग्रुप वग्गी सुंदरनगर, जागृति कॉलेज देवधार कोटली, जागृति टीचर ट्रेनिंग कॉलेेज देवधार ने भाग लिया।
इस दौरान युवा सेवाएं एवम् खेल अधिकारी दीप्ति वैद्य ने स्वीप कार्यक्रम के तहत युवाओं को मतदान के लिए जागरूक  किया।
जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और कलाकारों का धन्यवाद किया और निर्णायक मंडल में मौजूद निर्णायकों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *