जेएनवी पेखूबेला में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रितआनॅलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2019 11 जनवरी, 2020 को आयोजित होगी लिखित प्रवेश परीक्षा

जेएनवी पेखूबेला में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रितआनॅलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2019
11 जनवरी, 2020 को आयोजित होगी लिखित प्रवेश परीक्षा
ऊना, 21 अगस्त:
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 6 में दाखिले हेतु प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसके अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखूबेला में कक्षा 6 प्रवेश हेतु वर्तमान में कक्षा पांचवीं में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखूबेला की प्रधानाचार्या अनूपा ठाकुर ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी और ऑनलाईन आवेदन हेतु लॉग इन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2019 है और लिखित चयन परीक्षा 11 जनवरी, 2020 को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जिला भर के 13 परीक्षा केन्द्रों ऊना, देहलां, नंगड़ां, बंगाणा, थानाकलां, अंब, दियाड़ा, गोंदपुर बनेहड़ा, मुबारिकपुर, घनारी, हरोली व दुलैहड़ में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
-000-