March 3, 2025

स्कूल में साइंस ब्लॉक स्थापित करने का दिया आश्वासन

0

शिमला / 30 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने आज यहां राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार राज्य में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य हो रहा है ताकि दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धन एवं शोषित वर्गों को घरद्वार पर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सके।

उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और उस दिशा में कड़ी मेहनत करे तथा वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में अंग्रेजी के महत्व को समझें। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार अगले शैक्षणिक सत्र में अंग्रेजी माध्यम को पहली कक्षा से लागू करेंगे ताकि निजी एवं सरकारी स्कूलों का अंतर कम हो सके और सरकारी स्कूल के विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा के दौर में आगे बढ़ सके।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने राज्य आपदा राहत मैन्युअल में संशोधन करके आपदा ग्रस्त लोगों को अधिक मुआवजा प्रदान किया है, जिससे आपदा प्रभावित लोगों को राहत मिली है और आपदा के दौरान भाजपा ने उदासीन रवैया अपनाकर प्रदेश के हितों की अनदेखी की।पंचायती राज मंत्री ने विद्यालय में साईंस ब्लॉक स्थापित करने और शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यालय में आधुनिक ध्वनि प्रणाली के लिए 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की।

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और कैबिनेट मंत्री ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की।उन्होंने विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उनके समक्ष विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।इस अवसर पर मशोबरा ब्लॉक समिति की अध्यक्षा चंद्रकांता वर्मा, पार्षद विशाखा मोदी, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण, अध्यापक गण, अभिभावक तथा अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *