विधानसभा अध्यक्ष 1 जनवरी को नर्सिंग संस्थान ककीरा के दीक्षान्त समारोह की करेंगे अध्यक्षता
चंबा / 30 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 1 जनवरी को ककीरा में स्वामी श्री राजेश्वरानन्द भारती नर्सिंग संस्थान ककीरा के दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता करेंगे।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार
1 जनवरी को दोपहर बाद ग्राम पंचायत घटासनी में तुलाड़ से कुडेरा संपर्क मार्ग का भूमि पूजन भी करेंगे।
2 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष मुख्य सड़क धुलारा से गांव मलहेतरा के लिए संपर्क मार्ग का शिलान्यास करने के उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुलारा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे। उसके उपरांत ग्राम पंचायत गोला में शहीद जगदीश चंद लिंक रोड़ का भूमि पूजन करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी तरह 3 जनवरी को कुलदीप सिंह पठानिया मोरठू से भेड़ खड्ड संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करने के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोरठू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को विधानसभा अध्यक्षकैहलू से रैणा संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे और
राजकीय उच्च पाठशाला डगोह के नव निर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे और राजकीय उच्च पाठशाला डगोह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
जबकि 5 जनवरी को किड्स कैंप पब्लिक स्कूल चुवाड़ी के सिल्वर जुबली समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 6 जनवरी को ग्राम पंचायत सुदली के गांव लाहड़ी के लिए संपर्क मार्ग का भूमि पूजन के उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलेऊ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे और 7 जनवरी को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे और मेधावी छात्रों को लैपटॉप भी वितरित करेंगे।