वीर बाल दिवस के अवसर पर चेयरमैन सुभाष बराला ने साहिबजादों के अदम्य साहस को किया नमन
टोहाना / 26 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो एवं किसान कल्याण प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी के अमर बलिदान को समर्पित 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला किया। उन्होंने साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी के अमर बलिदान को समर्पित “वीर बाल दिवस” पर उनके अदम्य साहस, निर्भीकता एवं वीरता को कोटि-कोटि नमन किया।
चेयरमैन सुभाष बराला ने गुरु गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के शहीदी दिवस के अवसर पर जमालपुर रोड़ पर बने बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह स्मृति द्वार पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद साहिबजादों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। गुरुद्वारा तूरनगर प्रबंधक कमेटी द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। स्मृति द्वार पर शोभा यात्रा का चेयरमैन सुभाष बराला व सैंकड़ो स्कूली छात्रों और श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के द्वारा स्वागत किया। श्री बराला ने शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे पांच प्यारों को सिरोपा पहना कर स्वागत किया। स्कूली छात्रों ने सिख इतिहास व बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के जीवन पर आधारित शब्द प्रस्तुत किए।
चेयरमैन सुभाष बराला ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म की रक्षा एवं मातृभूमि की सेवा को समर्पित साहिबजादों की गौरवमयी गाथा चिर काल तक हम सभी को प्रेरित करती रहेगी। आज पूरे भारत में वीर बाल दिवस मना कर दसवें गुरु व सर्वदानी गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व इतिहास में बाल्यावस्था में शौर्य, साहस और दृढ़ता की ऐसी अद्वितीय अमर वीरगाथा कही और नही मिलती जिसमे 6 से 8 वर्ष की आयु के छोटे साहिबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए स्वयं को शहीद कर दिया हो। गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों की यह शहादत धर्म रक्षा के लिए दी गई शहादत का अभूतपूर्व उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि हमारा इतिहास स्वर्णिम है हमारी विरासत, हमारी धरोहर विश्व में सबसे शानदार है। उन्होंने कहा कि देश व धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान करने का स्वर्णिम इतिहास केवल और केवल हमारे देश का ही है। भविष्य की हमारी पीढ़ियों को वीर बाल दिवस से प्रेरणा मिलेगी। हमारा देश का भविष्य है जो देश और धर्म के लिए इतने बड़े बलिदान को अपने जीवन में सहज करके प्रेरणा ले सकेंगे। इस मौके पर नप चेयरमैन नरेश बंसल, जिला महामंत्री रिंकु मान, रविंदर मेहता, नरेंद्र गर्ग, बलदेव सैनी, रमन मड़िया, संजय रेवड़ी, जगजीत हुड्डा, पार्षद रोशन लाल, सोनु माथुर, नरेश भाटिया, जगदीश, काला पहलवान, निखिल बंसल, लाली सिधु, अवतार तलवाड़ा, गगन, जगसीर, कुलविंद्र सहित बड़ी संख्या में साध संगत मौजूद रही।