राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को किया उनके अधिकारों बारे जागरूक
फतेहाबाद / 24 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त अजय सिंह तोमर, आईएएस के दिशा निर्देशन अनुसार जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक विनीत जैन तथा जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग के द्वारा राजकीय कन्या संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल फतेहाबाद व राजकीय कन्या संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल भूना में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल में भाषण, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को उपभोक्ता के अधिकारों के बारे में बताया गया ताकि वे सशक्त व जागरूक उपभोक्ता बन सकें। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा सहभागी सर्टिफिकेट तथा पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर विभाग द्वारा भेजी गई उपभोक्ता जागरूकता वीडियो आमजन को दिखा कर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त स्थानीय पीआर केंद्र खाद्य एवं पूर्ति विभाग फतेहाबाद में भी राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें विभाग के अधीक्षक श्री नसीब सिंह, एएफएसओ श्रीमति निर्मल कांता, सहायक श्री राजपाल, ऑपरेटर श्री संदीप कुमार व नापतोल विभाग से सहायक जयबीर सिंह तथा अन्य वक्ताओं द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।