प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी,अटल टनल बंद,जानें मौसम का पूर्वानुमान…..
शिमला / 23 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर शनिवार को बर्फ से ढक गए। इसके चलते अटल टनल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा के साथ-साथ सिस्सू, बारालाचा, कुंजम दर्रा और कोकसर सहित ऊंची चोटियों पर दोपहर में ताजा बर्फबारी हुई। सुरंग के दोनों छोर पर तैनात पुलिस बर्फबारी होने के कारण पर्यटक वाहनों को वापस मनाली भेजा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 24 से 29 मई तक प्रदेश भर में मौसम ठीक रहेगा और धूप खिली रहेगी। दूसरी ओर, राजधानी शिमला सहित अधिकांश मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में धूप निकलने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सुधार हुआ।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 7.8, सुंदरनगर 5.1, भुंतर 5.5, कल्पा 3.5, धर्मशाला 9.2, ऊना 6.8, नाहन 9.4, केलांग 0.4, पालमपुर 5.5, सोलन 2.2, कांगड़ा 9.3, मंडी 5.4, चंबा 8.1, डलहौजी 9.0, जुब्बड़हट्टी 8.5, कुफरी 7.6, कुकुमसेरी 0.9, नारकंडा 5.9, भरमौर 8.9, रिकांगपिओ 5.9, सेऊबाग 6.6, धौलाकुआं 8.1, बरठीं 6.1, समदो माइनस 0.1, पांवटा साहिब 10.0, सराहन 6.0 और देहरागोपीपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।