सीएम सुक्खू ने गिनाई भर्तियां तो भाजपा ने नारेबाजी कर किया वाकआउट…..
धर्मशाला / 22 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
शीतकालीन सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा चुनाव के दौरान दी गई नौकरी की गारंटी को लेकर हंगामा हुआ। कांग्रेस सदस्यों से विवाद के बाद बीजेपी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया. इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि पिछली बीजेपी सरकार ने पिछले पांच साल में सिर्फ 20 हजार नौकरियां दी थीं. हमारी सरकार ने एक साल के अंदर 20 हजार नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि जब सत्ता पक्ष कोई जवाब देने लगा तो बीजेपी के सदस्य शोर मचाने लगे. विपक्ष की हरकतें निंदनीय हैं. वे चर्चाओं में भाग नहीं लेते. सीएम ने कहा कि बीजेपी काल में भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताएं हुईं.