November 24, 2024

परिवार पहचान पत्र में डाटा सत्यापन को लेकर 22 से 25 दिसंबर तक लगाए जाएंगे कैंप

0

फतेहाबाद / 21 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने बताया कि नागरिक संसाधन  सूचना विभाग द्वारा परिवार पहचान पत्र में डाटा सत्यापन को लेकर जिला में 22 से 25 दिसंबर तक समस्त गांवों के स्कूलों व ग्राम सचिवालय तथा वार्डों में पीपीपी कैंप लगाए जाएंगे। कैंप के दौरान डीओबी वेरिफिकेशन, मोबाइल नंबर दर्ज व डुप्लीकेट मोबाइल नंबर को अपडेट, स्पाउस नेम, पीपीपी पर हस्ताक्षर, असत्यापित वैवाहिक स्थिति, सिंगल व्यक्ति सहित पीपीपी में दूसरी किसी प्रकार की कमी को पूर्ण किया जाएगा।

एडीसी डॉ. रांगी ने पीपीपी कैंप में लिए गठित टीमों व संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वार्ड, गांव व स्कूल में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों कंप्यूटर, प्रिंटर, बिजली व बैठने की व्यवस्था इत्यादि का उचित प्रबंध करे। कैंप पर सभी बूथों पर पीपीपी में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा अपने लॉगिन में दर्शाई गई फैमिली आईडी से संबंधित लंबित डाटा को पूरा करके उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजना सुनिश्चित करेंगे। परिवार पहचान पत्र में कार्यरत सभी सिम अपने-अपने ब्लॉक व वार्ड में उपस्थित रहकर कैंपों की समीक्षा करेंगे।

सभी जोनल मैनेजर अपने-अपने ब्लॉक के परिवार पहचान पत्र डाटा सत्यापन की रिपोर्ट डीसीआरआई विभाग कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगेे। सभी जोनल मैनेजर व डीएमसीएलसी कैंप पर सभी बूथों पर पीपीपी में पीपीपी ऑपरेटर की उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करेंगे। एडीसी ने निर्देश दिए कि पीपीपी से संबंधित किसी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा अनुशासनहीनता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *