November 24, 2024

जिला मुख्यालय स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम  में 22 व 23 दिसंबर को होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

0

झज्जर / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  जिला मुख्यालय पर शुक्रवार 22 दिसंबर से शनिवार 23 दिसंबर, तक  जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर सभी विभागाध्यक्षों को विभागों से संबंधित बेहतरीन तरीके से प्रबंधन और व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।

श्रीमद्भागवत गीता एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक ग्रंथ
डीसी ने कहा कि गीता पूरे विश्व की धरोहर है। यह हमारा सौभाग्य है कि श्रीमद्भगवद गीता की जन्मस्थली हरियाणा प्रदेश ही है। गीता एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक ग्रंथ है, इसमें मनुष्य को कर्म करने का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को भी गीता के संदेश को आत्मसात करना चाहिए और दूसरे लोगों को भी प्रेरणा देनी चाहिए।उन्होंने बताया कि जिला में गीता जयंती महोत्सव को लेकर स्थानीय सामाजिक व शिक्षण संस्थानों के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता संदेश तथा ज्यादा से ज्यादा संस्थाओं का सहयोग लेकर सुंदर व मनमोहक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर के साथ लगते तालाब पर दीपोत्सव और मंदिर में महाआरती का भव्य आयोजन होगा। डीसी ने जिला के सामाजिक व धार्मिक संगठनों से दो दिवसीय गीता महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आहवान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *