November 24, 2024

श्रद्धालुओं को नए वर्ष से माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में मिलेंगी रहने, खाने सहित अन्य बेहतर सुविधाएं – राघव शर्मा

0

ऊना / 15 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

आगामी वर्ष से माता श्री चिंतपूर्णी मंे श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएं। मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर न्यास में 2019 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थापित किए गए हॉटल/रेस्टोरेंट को मंदिर न्यास को हैंड ऑवर किया था। इस हॉटल/रेस्टोरेंट को निर्मित करने के लिए एशियन डिवल्पमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा फंडिंग की गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर न्यास ने हिमाचल प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर डिवल्पमेंट बोर्ड के माध्यम से इसको पट्टे पर (लीजआउट) दिया है। उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार को सचिव भाषा एवं संस्कृति विभाग की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष में इस हॉटल/रेस्टोरेंट को मातास श्री चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा। राघव शर्मा ने बताया कि मंदिर न्यास को इससे लगभग 41 लाख रूपये की सालाना आय होगी तथा हर वर्ष 7 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी होगी। उन्होंने बताया कि इस होटल/रेस्टोरेंट में श्रद्धालुओं को बेहतर ठहरने की सुविधा तथा उच्चतरीय गुणवत्ता युक्त भोजनालय की सुविधा भी मिलेगी जिसे लॉर्डस इन हॉटल कम्पनी के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *