गांव गाजूवाला व हंसावाला में विकसित भारत संकल्प जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन
टोहाना / 08 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
समाज सेवी विनोद बबली ने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र को क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है।
विनोद बबली शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के व्यस्त कार्यक्रमों के कारण उनके प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे। विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम के तहत गांव गाजूवाला व हंसावाला में केंद्र व हरियाणा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां लोगों को प्रदान की गई। समाज सेवी विनोद बबली ने यात्रा का स्वागत कर जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया व विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टाल का निरीक्षण कर विभागों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राम रत्न व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हुक्म चन्द ने नागरिकों को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई।
विनोद बबली ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान नागरिकों को उनके घर द्वार पर जाकर सरकार सेवाएं दे रही है। इस तरह से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। साथ ही विभिन्न विभाग योजनाओं के लिए पंजीकरण भी करवा रहे हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है।
विनोद बबली ने कहा कि विकास एवं पंचायत मंत्री हल्के के विकास के लिए जो वादा किया था उसको पूरा करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव गाजूवाला के लोगों मांग थी कि गांव में कम्यूनिटी सेंटर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि विकास पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने गांव गाजूवाला का कम्यूनिटी सेंटर पास करवाने का काम किया जिसका नीव पत्थर जल्द ही रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतरिक्त भी अगर किसी नागरिक की कोई समस्या या गांव की मांग को विकास एंव पंचायत मंत्री के समक्ष रख पूरा कराने का काम किया जाएगा।
उन्होंने गांव गाजूवाला के राजकीय उच्च विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के बच्चों ने प्रदेश में विधालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत मंत्री की सोच है कि क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल की कोई भी मांग है तो उसको पूरा कराया जाएगा। उन्होंने विधालय के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। एडवेंचर एंड नेचर स्टडी कैंप के लिए विधालय के 33 बच्चों का सिलेक्शन अलग अलग स्थान के लिए होने पर बच्चों को सम्मानित किया गया। फाइनेंशियल लिटरेसी क्विज में बच्चों ने स्टेट लेवल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रोहित पुत्र बलराज ने स्टेट लेवल पर बॉक्सिंग में स्थान पाया।
कार्यक्रम में विनोद बबली व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हुकुम चंद ने फसल अवशेष प्रबंधन करने वाले किसानों भी सम्मानित किया। उन्होंने किसान बलविंदर सिंह, जोरा सिंह, रामकला, चन्दन सिंह व हरिदेव का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के सहित अन्य विकास गीतों की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक किया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई।
विडियो वैन में लगी एलईडी पर लघु फिल्म के तहत उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का संदेश व सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया कि पात्र व्यक्ति किस प्रकार इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर बीडीपीओ हुक्म चन्द, बीईओ राम रत्न, प्रिन्सिपल जय सिंह गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि बलविंदर सिंह, हंसावाला सरपंच प्रियंका, विषय विशेषज्ञ संजय सेलवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली रखेंगे 7 मंजिला हॉस्पिटल की नीव
विनोद बबली ने कहा कि विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली शनिवार को सुबह 8 बजे नागरिक हस्पताल में टोहाना के 7 मंजिला सरकारी हॉस्पिटल का नीव पत्थर रखेगें। उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि इस शुभ मुहूर्त के अवसर पर अवश्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस आधुनिक हॉस्पिटल बनने से यहां स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि होगी। अतिआधूनिक मशीनों द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार के टेस्ट करवाने और बीमारियों के इलाज की सुविधा मिल सकेगी।