November 24, 2024

गांव चितैण व भीमेवाला में विकसित भारत संकल्प जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन

0

टोहाना / 07 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम के तहत वीरवार को गांव  चितैण व भीमेवाला में केंद्र व हरियाणा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां लोगों को प्रदान की गई। समाज सेवी विनोद बबली ने यात्रा का स्वागत कर जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया व विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टाल का निरीक्षण कर विभागों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। कार्यक्रम में खंड विकास पंचायत अधिकारी हुकुम चंद ने नागरिकों को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई।

समाज सेवी विनोद ने गांव चितैण में ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्र को साकार करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। गरीब परिवारों का चूल्हा धुंआ रहित हो, इसके लिए सरकार ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिए हैं। उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पूरे टोहाना विधानसभा का चहुंमुखी विकास करवाया। उन्होंने कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के वर्षों पुरानी माँगों को पूरा करवाने का काम किया। 

  ग्रामीणों ने गांव के स्कूल में सोलर इनवर्टर लगवाने, चितैण से भीम वाला रोड़, पंचायत भवन में शेड बहुत कम समय में ही बनवाने पर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गांवों में पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या थी जिसको विकास एवं पंचायत मंत्री ने बहुत कम समय में हर घर पानी पहुंचाने का काम किया। इसके अतरिक्त उन्होंने गांवों के विकास कार्य की माँगों को रखा जिसको समाज सेवी विनोद बबली ने विकास एवं पंचायत मंत्री के समक्ष रख जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

  कार्यक्रम में विनोद बबली व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हुकुम चंद ने फसल अवशेष प्रबंधन करने वाले किसानों एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने किसान बलवान सिंह, राजेश, सुरजमल, राजेन्द्र व फूल सिंह का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। विडियो वैन में लगी एलईडी पर लघु फिल्म के तहत उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का संदेश व सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया कि पात्र व्यक्ति किस प्रकार इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर बीडीपीओ हुक्म चन्द, विषय विशेषज्ञ संजय सेलवाल, एसीपीओ शमशेर सिंह, डीपी संजय कुमार, सरपंच चितैण संजय कुमार, सरपंच भीमेवाला सुरेश कुमार, पूर्व सरपंच फूल सिंह, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *