November 24, 2024

  आंतरिक सुरक्षा को सृदृढ़ बनाने में होम गाडर््स की अहम भूमिका: पठानिया

0

धर्मशाला / 06 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि होम गार्ड की भूमिका आंतरिक सुरक्षा स्थितियों के रखरखाव में पुलिस की तरह की अहम भूमिका है तथा किसी भी प्रकार की आपात स्थिति जैसे आगजनी, भूकंप, महामारी इत्यादि में होम गार्ड्स के जवानों ने हमेशा बेहतरीन सहयोग सुनिश्चित किया है। बुधवार को होम गाडर््स वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र धनोटू में 61 वें स्थापना दिवस पर शाहपुर के विधायक केवल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में होम गाडर््स के जवानों में व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में चंबी-धर्मशाला सड़क के सुधारीकरण पर लगभग 75 लाख रुपये व्यय किये गए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण  केंद्र भवन में क्षतिग्रस्त छत को ठीक करवाने तथा रास्ते के लिए शीघ्र ही उचित धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी ।इससे पहले कमांडेंट मदन कौशल ने मुख्यातिथि कास्वागत करते हुए प्रशिक्षण केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में कमान्डेंट ने मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया सन्देश भी पढ़ा।

कार्यक्रम में होम गार्ड्स की महिला जवानों तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग धर्मशाला के कलाकारों ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं पर होम गार्ड्स बैंड द्वारा पहाड़ी धुनों की स्वर लहरियां बिखेरते हुए उपस्थित जनसमूह का भरपुर मनोरंजन किया गया ।इस अवसर पर चेयर रेस तथा रस्साकसी का आयोजन भी किया गया तथा इसमें उत्कृष्ट रहे जवानों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद,बीडीओ कंवर सिंह, वाहिनी प्रशासनिक अधिकारी विपिन कुमार,प्रभारी प्रशिक्षण केन्द्र प्रेम चंद शर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, उपाध्यक्ष प्रदीप बलोरिया, जिला कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुशील शर्मा,डीडी शर्मा, जिप सदस्य एवं ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीना ठाकुर ,प्रधान डढम्ब इंद्रजीत,पूर्व प्रधान मधु बाला, सोशल मीडिया प्रभारी विनयकुमार ,पूर्व प्रधान बलवीर चैधरी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव नवनीत शर्मा, गन्धर्व,मिलाप,पुरषोत्तम, बलराम शर्मा,धनोटु प्रशिक्षण केंद्र के समस्त पुरुष व महिला जवान तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *