November 24, 2024

डॉ. शांडिल ने बाबा साहेब को महापरिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धाजंलि की अर्पित 

0

सोलन / 06 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने आज यहां संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेदकर को उनके 68वें महापरिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। 

डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेदकर ने अपना समस्त जीवन समाज के कमजोर वर्गों और मातृ शक्ति के उत्थान के लिए समर्पित किया। स्वास्थ्य मन्त्री ने डॉ. अम्बेदकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहेब एक महान समाज सुधारक और विधिवेत्ता थे, जिन्होंने पीड़ितों के कल्याण और जातिगत बाधाओं एवं असमानताओं को दूर करने के लिए यथासंभव प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की योग्यता एवं अनुभव के दृष्टिगत उन्हें भारतीय संविधान की ड्राफ्टिंग समिति का अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के कार्य में अतुल्य योगदान के लिए राष्ट्र सदैव बाबा साहेब का ऋणी रहेगा।डॉ. शांडिल ने कहा कि डॉ. अम्बेदकर को राष्ट्र विधि विशेषज्ञ, अर्थशास्त्र के ज्ञाता, संविधान निर्माता के अतिरिक्त दलितों के उद्धारक के रूप में सदैव स्मरण रखेगा। 

इस अवसर पर जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष शिव कुमार, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, नगर निगर सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के महासचिव संधीरा दुल्टा, अस्पताल रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनीश धीर, मनोनीत पार्षद विजय ठाकुर, अजय कंवर, कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल, ज़िला कल्याण अधिकारी सोलन गावा सिंह नेगी, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी सोलन सुरेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *