हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश,भारी ओलावृष्टि,जानिए मौसम का ताज़ा पूर्वानुमान
शिमला / 4 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में अचानक वेस्टर्न डिस्टरबेंस में बदलाब के कारण मौसम बदल गया है। शिमला में सोमवार रात भारी ओलावृष्टि हुई। एक इंच से अधिक ओलावृष्टि हुई। इसके बाद शिमला और कुफरी के बीच कई जगहों पर गाड़ियां फंसनी शुरू हो गईं. ऐसे में पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा . सोमवार दोपहर को मंडी के शिकारी देवी, कमरूनाग, कुल्लू के रोहतांग और नारकंडा और शिमला के हाटू पीक पर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई।
शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में दोपहर से बारिश हुई है. शिमला में दिन के समय ही अंधेरा हो गया था. भारी ओलावृष्टि और बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई। कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक गिर गया. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई।
प्रदेश में बारिश की बजह से प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। हिमाचल में आज मौसम खराब रहने का अनुमान नहीं था बल्कि धूप खिलने का अनुमान लगाया गया था। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से जारी किया गया पूर्वानुमान गलत साबित हुआ। प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम साफ़ रहने का अनुमान जताया गया है। प्रदेश में 10 दिसंबर तक मौसम साफ़ बना रहेगा।