हिमाचल के कई भागों में पांच दिन मौसम खराब रहने के आसार,जानें मौसम का हाल…
शिमला / 24 नवंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार पांच दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 25 नवंबर की रात से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।
इससे प्रभावित होकर 26 से 30 नवंबर तक राज्य के कई मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 27 नवंबर को ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. एक-दो स्थानों पर आंधी का येलो अलर्ट चेतावनी जारी किया गया है।