November 24, 2024

हिमाचल में कब मिलेगा DA, मुख्यमंत्री सुक्खू का बड़ा बयान,क्या बोले CM,जानें

0

शिमला / 22 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA की किश्तों के लिए अभी और इंतजार करना होगा। बुधवार को सचिवालय कर्मचारी संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुहू ने कहा कि डीए की किस्त दो महीने में जारी कर दी जायेगी. हालांकि, इससे पहले कर्मचारी नेताओं ने मंच से डीए फीस का भुगतान करने को कहा था।

मुख्यमंत्री ने आर्थिक संकट का हवाला देते हुए कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने राज्य पर 10 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लाद दिया था. वर्तमान में 12 फीसदी डीए कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का बकाया है। यदि सरकार 4% DA प्रदान करती है, तो सरकार पर लगभग 425 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *