November 24, 2024

संकल्प यात्रा में अंतिम पात्र तक पहुंचेगीं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं : निदेशक असीम कुमार

0

झज्जर / 22 नवंबर / न्यू सुपर भारत

भारत सरकार के जिला प्रभारी अधिकारी एवं निदेशक एमएनआरई असीम कुमार ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं, परियोजनाओं, नीतियों तथा उपलब्धियों को प्रत्येक गांव व वार्ड स्तर तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला झज्जर में लगभग दो महीने चलने वाली इस यात्रा का 25 नवंबर से शुभारंभ होगा। ऐसे में संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ आवश्यक तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें।

एमएनआरई निदेशक असीम कुमार बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने संकल्प यात्रा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए जरूरी तैयारियां समय रहते पूरी करने की हिदायतें दी।डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला में प्रभारी अधिकारी को विकसित भारत संकल्प यात्रा की अब तक की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। निदेशक असीम कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है,पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनका आंकलन करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। संकल्प यात्रा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों की झलक प्रस्तुत करते हुए आमजन को जागरूक करेगी।

उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में ऐसे लाभार्थियों को भी शामिल किया जाए जो सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर व अच्छे तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे हैं। ये लाभार्थी अपने अनुभवों व जीवन में आए बदलावों को अन्य व्यक्तियों के साथ सांझा करेंगे।

उन्होंने  कहा कि सरकार के निर्देश अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला में सफल संचालन के लिए आजादी के अमृत महोत्सव की भावना के अनुरूप ही ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन कार्यक्रमों की देखरेख की जिम्मेदारी विकास एवं पंचायत विभाग तथा शहरी क्षेत्र में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान हर गांव तथा हर वार्ड में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा।

ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में भारत सरकार की ओर से वर्तमान में दो एलईडी वैन उपलब्ध करवाई जाएंगी जो आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि युवा सशक्तिकरण के माध्यम से कार्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम में ग्राम संरक्षकों, हरियाणा उदय एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के युवाओं की भागीदारी भी रहेगी।

एक दिन में दो गांव कवर करेगी एक प्रचार वैन : निदेशक
जिला प्रभारी अधिकारी एवं निदेशक असीम कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक एलईडी वैन एक दिन में दो गांव को कवर करेगी और प्रत्येक गांव में लगभग 3 घंटे का कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं को लेकर स्टॉल भी लगाए जाएंगे और पात्र लोगों का पंजीकरण करके उन्हें योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाएगा।

इस दौरान ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए मनोरंजन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांवों तथा वार्डों में हेल्थ चेकअप, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी बनवाने या त्रुटियां ठीक करवाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कैंपों से आम नागरिकों को बहुत फायदा होगा जहां वे अपने घर द्वार पर ही इन सेवाओं तथा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। अधिकारी इन स्टॉल का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में महत्वाकांक्षी कार्यकमों पर रहेगा फोकस : डीसी कैप्टन शक्ति  सिंह
इस अवसर पर संकल्प यात्रा के ओवरआल इंचार्ज एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने एमएनआरई के निदेशक असीम कुमार के साथ  विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी सांझा की और बताया कि जिलाभर के सभी ब्लाकों का रूट मैप तैयार कर लिया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र सहित प्रदेश सरकार की योजनाओं पर फोकस रहेगा।
डीसी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यत: आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन,

स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। वहीं शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया-स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी, पीएम ई-बस सेवा, अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

-बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
   बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन, एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, सीटीएम परवेश कादियान,डीडीए जितेंद्र कुमार अहलावत,डीईओ राजेश कुमार,डीआईपीआरओ सतीश कुमार,डीएसओ ललिता मलिक,सहित सभी बीडीपीओ,शहरी निकाय विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *