November 24, 2024

सोलन ज़िला के धान खरीद केन्द्रों में अभी तक 2820 मीट्रिक टन धान की खरीद

0

सोलन / 28 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

सोलन ज़िला में स्थापित सभी धान खरीद केन्द्र्रों पर किसानों की सुविधा के लिए समुचित प्रबन्ध किए गए हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर गोयल ने गत सांय सोलन ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल के मलपुर एवं नालागढ़ धान खरीद केन्द्रों का निरीक्षण करने के उपरान्त दी।राजेश्वर गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि किसानों को अपनी धान की फसल विक्रय करने के लिए किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि किसानों से खरीदे गए धान की अदायगी सीधा किसानों के खाते में 48 घण्टे के भीतर की जा रही है। अभी तक सोलन ज़िला के धान खरीद केन्द्रों में 2820 मीट्रिक टन धान की खरीद निगम द्वारा की गई है।

प्रबन्ध निदेशक ने मलपुर एवं नालागढ़ धान खरीद केन्द्रों में खरीद व्यवस्था का जायज़ा लिया और उपस्थित किसानों से बातचीत की।राजेश्वर गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कृतसंकल्प है।
उन्होंने इस अवसर पर कृषि उपज विपणन समिति एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समिति एवं विभाग द्वारा किसानों की सुविधा के लिए सराहनीय प्रयास किए गए हैं। उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिए कि धान की खरीद के उपरान्त उससे चावल बनाने की प्रक्रिया में तेज़ी लाई जाए।

राजेश्वर गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार धान से चावल बनाने के उपरान्त उसे फोर्टीफाई किया जा रहा है ताकि लोगों को चावल में निर्धारित पोषक तत्व मिलाकर उपलब्ध करवाए जा सकें।इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर गोयल ने धान केन्द्रों में उपस्थित किसानों से धान खरीद के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त की। किसानों ने खरीद पर सन्तोष व्यक्त किया और सरकार के प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर सोलन क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक वीरेन्द्र कुमार आज़ाद एवं निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *